आम जनता पार्टी इंडिया का गठन 9 अगस्त 2016 को "अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन""की वर्षी पर उ.प्र. की राजधानी लखनऊ में में किया गया। 03 मार्च 2017 को "भारत निर्वाचन आयोग" द्वारा पंजीकरण कर लिया गया। पार्टी के गठन से पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय हरीभाई पटेल जी द्वारा देश के तमाम हालातों के अलावा मुख्य रूप से महामानव गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक महान,महारानी अहिल्याबाई होलकर, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति शाहू जी महाराज, ज्योति बा फूले, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, महामना संतराम बी.ए., संत सम्राट कबीर, महामना रामस्वरूप वर्मा, बोधिसत्व डॉक्टर सोनेलाल पटेल, भारतीय राजनीति के नव प्रवर्तक मान्यवर कांशीराम,राष्ट्र माता जीजाबाई, वीरांगना झलकारी बाई, वीरांगना उदादेवी , वीरांगना दुर्गा भाभीजी, त्याग मूर्ति कुमारी मणिबेन पटेल,सहित 40 महापुरुषों पर शोध कार्य अपनी टीम के साथ 26 जुलाई 2009 से 31 अक्टूबर 2015 तक लगातार छः वर्षों तक किया ।
31 अक्टूबर 2015 से देश के काफी हिस्से में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म भूमि की मिट्ठी लेकर " मिट्टी तिलक कलश रथयात्रा"चलाया।रथयात्रा मे शामिल हो रहे देश के युवाओं, बुद्धिजीवियों, शंघर्षशील महिलाओं, किसानों, मजदूरों, सहित तमाम हिस्सों से आवाज बुलंद हुई । लोगों का कहना था कि अगर हम लोग वास्तव में सरदारवादी सोच बढा़ना चाहते हैं और सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत बनाना चाहते हैं तो फिर हम दबाव समूह के द्वारा नहीं कर सकते हैं। इसलिए एक नये राजनीति की शुरुआत की गई। रिसर्च में माननीय हरीभाईपटेल का साथ तमाम लोगों ने दिया । रिसर्च काल के दौरान कई लोगों ने नकलची की भूमिका भी निभाई। बहरहाल पार्टी अध्यक्ष जी को इस बात से तनिक भी चिंता नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, मान्यवर कांशीराम का भी लोगों ने नकल की थी लेकिन नकलची सक्सेस नहीं हुए थे।
आम जनता पार्टी इंडिया देश की पहली ऐसी मध्यवर्गी पार्टी है जो भारत में एक बार फिर से नव क्रांति को जन्म दे रही है। पार्टी का मानना है कि इस समय देश की लगभग सभी शासक वर्गीय पार्टियां नव प्रवर्तकों को चमचा बना रही हैं। आम जनता पार्टी इंडिया देश के उभरते हुए सभी नेतृत्व को एक बैनर देकर चमचायुग से निकाल कर मालिक युग में लाने का काम कर रही है। पार्टी का मानना है कि देश की आजादी की लड़ाई सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय के लोगों ने मिलकर लड़ी है इसलिए भारत की हर सम्पदा पर सभी का समान अधिकार है । पार्टी इसी बिचार को मानती है कि जब तक देश के प्रतेक जाति को उसके आबादी के अनुसार भागीदारी नहीं मिलेगी तब तक देश से जातिवाद को समाप्त नहीं किया जा सकता है। पार्टी देश के हर जाति के लोगों को आबादी के अनुसार भागीदारी देने की हिमायत करती है और देश से जातिवाद को समाप्त करना चाहती है।